जब इस हसीना के अंधे होने की आ गई थी नौबत, आंख से आने लगा था खून

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shweta.tiwari/Instagram

एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया था उनकी आंख में इंफेक्शन हो गया था

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

उन्होंने कहा उस टाइम मैंने आंख का नंबर बढ़ने की वजह से लेसिक करवाया था

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी ने कहा मेरा नंबर बढ़ गया था और मैं लेंस लगाती थी

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

उन्होंने बताया कि वह 5-7 रेडियो शो करती थी. शाम 7 से सुबह 7 तक कसौटी जिंदगी के की शूटिंग करती थी

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

श्वेता ने कहा उनके पास वक्त कि बहुत कमी थी और एक दिन उनकी आंख कि वैसेल फट गई थी

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

उन्होंने कहा एक महीने तक उन्होंने लेंस पहनकर शूटिंग कि थी

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी ने कहा लगातार लेंस पहनने कि वजह से आंख के वैसेल फट गए और आंख से खून निकलने लगा था

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

उन्होंने कहा नच बलिए कि शूटिंग के दौरान मैं लगभग अंधी हो गई थी

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

श्वेता ने कहा उनका काफी लंबे समय से ट्रीटमेंट चल रहा था

Image Source: shweta.tiwari/Instagram

उन्होंने कहा अब वह बिना चश्मे के देख नहीं पाती हैं

Image Source: shweta.tiwari/Instagram