मदिराक्षी मुंडले को माता सीता का रोल प्ले कर के खूब फेम मिला उनकी सीता माता की एक्टिंग पर लोगों ने खूब प्यार भी बरसाया उसके बाद भी मदिराक्षी कईं ऐसे शोज का हिस्सा रही लेकिन अब वे एक नेगेटिव किरदार से साथ छोटे पर्दे पर लौट आईं हैं मदिराक्षी कयामत से कयामत तक में शाइना का रोल निभा रही हैं उनका किरदार शाइना राज और पूर्णिमा की जिंदगी में मुश्किलें पैदा करता है हालांकि मदिराक्षी के कुछ फैंस को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया माता सीता के रोल में दिखी मदिराक्षी नेगेटिव रोल में उनको रास नहीं आ रही हैं लेकिन कईं फैंस ऐसे भी हैं जो उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं उनके मुताबिक मदिराक्षी ने बहुत आसानी से नेगेटिव किरदार में खुद को ढ़ाल लिया है