अनुपमा की नई राही को लेकर माही ने कह डाली ये बात टीवी शो अनुपमा में एक नया किरदार देखने को मिल रहा है राजन शाही ने राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को किरदार से हटा दिया है अब राही के किरदार में अद्रिजा रॉय नजर आएंगी नई राही मतलब अद्रिजा रॉय की एंट्री पर स्प्रेहा ने अपना रिक्शन दिया है स्प्रेहा अनुपमा सीरियल में काव्या की बेटी माही का रोल अदा करती हैं उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा अब राही का रोल अद्रिजा निभाएंगी आगे कहा कि जब आप पहले से किसी को जानते हैं तो लगता है चलो कोई ऐसा आ रहा है जिससे हम मिल चुके हैं मैंने अपने मेकअप दादा को बताया कि मैं अद्रिजा के साथ काम कर चुकी हूं तो फिर हम अद्रिजा से मिलने गए और मैंने उनसे कहा कि यहां काम करने में मजा आएगा यहां सभी अच्छे हैं