हल्दी सेरेमनी में पति संग कोजी हुई TV की ये एक्ट्रेस, दूसरी बार लेंगी फेरे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sreejita_de/Instagram

टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने पिछले साल शादी की थी

Image Source: sreejita_de/Instgram

अब दूसरी बार श्रीजिता डे माइकल ब्लोहम पेप के साथ धूमधाम से शादी करने जा रही हैं

Image Source: sreejita_de/Instagram

श्रीजिता डे और माइकल के प्री - वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं

Image Source: sreejita_de/Instagram

श्रीजिता डे ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है

Image Source: sreejita_de/Instagram

वह दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं और वह तस्वीरों में काफी खुश भी नजर आ रही हैं

Image Source: sreejita_de/Instagram

उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी में स्टैपी ब्लाउज और स्कर्ट पहनी थी और माइकल ने कुर्ता पजामा पहना था

Image Source: sreejita_de/Instagram

कपल अपने हल्दी के फंक्शन में काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे थे

Image Source: sreejita_de/Instagram

श्रीजिता और माइकल ने इससे पहले क्रिश्चियन वेडिंग की थी

Image Source: sreejita_de/Instagram

अब दोनों ने भारत में बंगाली रीति रिवाजों के साथ शादी करने का फैसला किया है

Image Source: sreejita_de/Instagram