बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही स्त्री 2 की रफ्तार 22वें दिन हुई 500 करोड़ के पार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है स्त्री 2 रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त नोट छाप रही है इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं लेकिन स्त्री 2 का भूत अभी फैंस के सिर से उतरा नहीं है तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ स्त्री 2 रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ और दूसरे में 141.4 करोड़ का कलेक्शन किया था सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने तीसरे गुरुवार को 5 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ स्त्री 2 की 22 दिनो की कुल कमाई अब 502.90 करोड़ हो गई है श्रद्धा की मूवी ने 22वें दिन इतिहास रच दिया और 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया चौथे वीकेंड पर स्त्री 2 की कमाई में फिर से तेजी आ सकती है और ये गदर 2 के रिकॉर्ड को धूल चटा देगी