वनराज से लेकर अनुज तक टीवी के ये सेलेब्स हैं शुद्ध शाकाहारी ये टीवी के ऐसे सितरें है जो एक शुद्ध शाकाहारी जीवन जीते हैं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीवी की भाबो नीलू वाघेला का ऋषिणा कंधारी भी शुद्ध शाकाहारी हैं टीवी की पाखी यानि ऐश्वर्या शर्मा भी नॉन वेज से दूर रहती हैं नकुल मेहता ने भी शुद्ध शाकाहारी जीवन अपनाया है गौरव खन्ना भी नॉन वेज नहीं खाते हैं दीपिका सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है दिवयंका त्रिपाठी भी शुद्ध शाकाहारी हैं सुधांशु पांडे भी शाकाहारी जीवन जीते हैं