निया आजकल सुहागन चुड़ैल में नजर आ रही हैं

इसमें निया नेगेटिव किरदार निभाती नजर आ रही हैं

निया शर्मा अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेज की ढलती उम्र पर अपनी राय साझा की है

निया शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैमरन डियाज और ड्रू बैरीमोर का एक पोस्ट शेयर किया

इस पोस्ट में लिखा था कि आज भी लोगों को एक्ट्रेसेज को बिना मेकअप देख ताजुब क्यों होता है

इस पोस्ट के समर्थन में निया शर्मा लिखती हैं फिलर्स लग्जरी है

उन्होंने कहा कि फिलर्स आपके डेली प्रोटीन शेक की तरह जरूरी नहीं हैं

उन्होंने कहा कि जवान लड़कियां आज क्रेजी ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से प्रभावित हो रही हैं

निया ने कहा 18-19 साल की लड़कियां फिलर्स को चुन रही हैं और सुंदर बनने के बजाय वो भयानक दिखने लगती हैं