सुरवीन चावला एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं उन्होंने हमेशा डॉक्टर बनने का सपना देखा सुरवीन ने टीवी शो कहीं तो होगा से एक्टिंग शुरू की थी सुरवीन बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 2, अग्ली,पार्च्ड में देखी गईं फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद सुरवीन ने 2018 में वेब सीरीज हक से अपना ओटीटी डेब्यू किया सुरवीन का सिक्का ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब चलता है वह ओटीटी की दुनिया की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं सुरवीन चावला तीन बार बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार भी हो चुकी हैं सुरवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं सुरवीन का नाम टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा,अपूर्वा अग्निहोत्री और क्रिकेटर श्रीशंत संग नाम जुड़ा था सुरवीन ने साल 2015 में इटली में अक्षय ठक्कर से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी