दिलीप जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप ने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है

तारक मेहता से पहले दिलीप कईं फिल्मों में काम कर चुके हैं

उन्होंने मैंने प्यार किया में रामू का रोल किया था

दिलीप गुजराती फिल्म Hun Hunshi Hunshilal में भी नजर आ चुके हैं

और हम आपके हैं कौन में भी उनका काफी दिलचस्प रोल था

दिलीप ने बताया कि HAHK की सक्सेस के बाद उन्हें लगा कि अब स्ट्रगल खत्म हो गया है

लेकिन उसके बाद भी उन्हें बिलकुल काम नहीं मिला

उन्होंने आगे सीरियल्स में अपनी किस्मत आजमाई और कईं शोज किए

और फिर 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने उनकी किस्मत पलट दी