अराधना शर्मा आज जाना-पहचाना नाम हैं, हालांकि, एक बार एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुकी हैं.

अराधना ने बताया उस घटना ने उन्हें काफी इफेक्ट किया था

अराधना ने बताया था, 'एक ऐसी घटना घटी थी, जिसे मैं कभी अपनी जिंदगी में नहीं भूल सकती. उस वक्त में पुणे में पढ़ रही थी

ये मेरे होम टाउन रांची में हुआ था, आगे उन्होंने कहा, 'एक शख्स था, जो मुंबई में कास्टिंग करता था

रांची गई, जैसा कि उसने कहा था कि वो मुझे किसी रोल के लिए कास्ट करना चाहता है

अराधना ने कहा, 'हम एक रूम में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और उसने मुझे टच करने की कोशिश की

मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, मुझे बस इतना याद है कि मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई

कुछ दिनों तक मैं इसके बारे में किसी को बता भी नहीं पाई, ये लव सीन की स्क्रिप्ट रीडिंग थी, ये बहुत बुरा था

आगे बताते हुए अराधना ने बताया था, 'इसके बाद से मुझे ट्रस्ट इश्यूज होने लगे, मैं एक मर्द के साथ रूम में नहीं रुक सकती

मैं अपने पापा के साथ भी नहीं रुक सकती, ये हुआ था मेरे साथ, उस वक्त मैं 19/20 साल की थी.