TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह घर वापस लौट आए हैं

गुरुचरण ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान गायब होने की वजह बताई

एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकल गए थे

एक्टर ने बताया की वो काफी लो फील कर रहे थे और भगवान की तरफ मुड़ गए

इस दौरान वो अमृतसर, लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके

गुरुचरण ने कहा की लोगो को लगता है की ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया

लेकिन ऐसा नही है अगर ऐसा होता तो इंटरव्यूज देता और tmkoc से अपने बकाये पैसे वापस लेता

आगे एक्टर ने काम देकर सपोर्ट करने की बात कही

एक्टर ने कहा मैं वापस आ गया हूँ और मुझे काम चाहिए जिससे में अपने कर्ज चुका सकूं

बता दें कि तारक मेहता फेम सोढ़ी 22 अप्रैल को लापता हुए थे