15 साल से भी अधिक चलने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई किरदार आए और गए

शो में अब तक तीन बार टप्पू चेंज हो चुके हैं

2024 में नीतीश भलूनी ने टप्पू के रोल में कदम रखा

Nitish Bhaluni तारक मेहता में टप्पू का किरदार निभा रहे है

नितीश से पहले शो में टप्पू का किरदार भव्य गांधी और राज अनादकट निभा चुके हैं

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी फीस में बहुत बड़ा अंतर है

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश को हर एपिसोड के लिए 20,000 रुपये दिए जाते हैं

शो में नितीश टप्पू के किरदार से सभी का दिल जीत रहे हैं

नितीश तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने से पहले कई सीरियल में नजर आ चुके हैं

नितीश मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे