तनाज ईरानी छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रही हैं

तनाज पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं

हालांकि थोड़े वक्त के लिए उन्हें बरसातें सीरियल में देखा गया

हाल ही में तनाज ईरानी ने बताया कि उन्हें अपनी लाइफ में काफी मुश्किल वक्त देखना पड़ा

एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जब चलना-फिरना तक बंद हो गया था

उस वक्त तनाज को लगने लगा था कि अब सबकुछ खत्म हो गया

दो साल पहले तनाज का एक छोटा एक्सीडेंट हुआ था, हल्की सी मोच आई थी, उन्हें लगा सब ठीक हो जाएगा

बाद में बीमारी बढ़ गई, मोच इस स्टेज पर पहुंच गई कि वो चल नहीं पा रही थीं

तनाज को लगा कि उनके 25 साल के सपने अब खत्म हो जाएंगे

तनाज ने कहा कि उस वक्त मेरी पूरी कायनात हिल गई थी