सुगंधा मिश्रा को कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से पॉपुलैरिटी मिली है

सुगंधा मिश्रा ने 2021 में शादी की थी शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस मां बनी थी

35 साल की उम्र में सुगंधा मिश्रा मां बनी थी

सुगंधा ने दिसंबर 2023 में अपनी बच्ची का स्वागत किया

सुगंधा मिश्रा ने हाल ही मां बनने के लेकर कुछ खुलासा किया है

सुगंधा मिश्रा ने कहा डिलीवरी के बाद जब मैं उठी तो मुझे बहुत तेज दर्द हो रहा था

सी-सेक्शन के बाद जब मैंने पहला कदम लिया तो बहुत दर्द हुआ

डॉक्टर्स मुझे वॉक करने को कह रहे थे

लेकिन मैं बिल्कुल चल नहीं पा रही थी

वो मुझपर चिल्लाते थे कि बेबी को ब्रेस्टफीड क्यों नहीं करा रहीं मैं दर्द से रो रही थी