उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो में पिंकी बुआ के किरदार में खूब तारीफें बटोरी थीं

लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस के इस किरदार से उनके पति को आपत्ति थी

अदाकारा के पति के साथ उनके शुभचिंतकों ने उन्हें इस रोल को करने से मना किया था

लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया उनके पति का कहना था इस रोल को करने से उनकी छवि खराब ही जाएगी

अदाकारा ने बताया कपिल खुद इस किरदार का ऑफर लेकर उनके पास आए थे

कपिल का कहना था पिंकी बुआ का नाम सुनते ही उनके दिमाग में उपासना सिंह का नाम आया था

एक्ट्रेस ने जब इस रोल के बारे में पति से डिस्कस किया तो उन्होंने माना कर दिया था

रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति ने कहा इस किरदार की शादी नहीं हुई साथ ही पिंकी बुआ शराब और सिगरेट पीती है

अगर उपासना ने ये रोल निभाया तो लोगों के मन में एक्ट्रेस की वैसी ही छवि आ जाएगी

उपासना ने अपने पति को समझाया कि वो चैलेंज का सामना करते हुए ये रोल निभाएंगे

अदाकारा के समझाने पर उनके पति मान गए और इस रोल के लिए हामी भर दी