महाभारत में ऐसे शूट हुआ द्रौपदी चीर हरण, सेट पर 2 बार हुआ ये हादसा महाभारत भारतीयों का एक बहुत ही प्रसिद्ध धारावाहिक माना जाता हैं जिसने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है सीरियल को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया था जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया था हाल ही में महाभारत ने अपने प्रीमियर की 10 वीं सालगिरह मनाई थी जिसमें कास्ट ने अपनी कुछ यादें लोगो से शेयर की थी द्रौपदी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने चीर हरण का दिलचस्प अनुभाव लोगों से साझा किया था शूटिंग के दौरान सेट पर अचानक से लाग लग गई थी और ट्रांसफॉर्मर जल गया था पूजा ने बताया की एक खास जगह से द्रौपदी का दुपट्टा दिखाना था और उस समय आग लग गई थी खास बात तो ये है की सेट पर दो बार आग लग गई थी और चारों तरफ तनाव का माहौल बन गया था दूसरी बार जब कृष्णा का सीन रिकॉर्ड हो रहा था तब ट्रांसफॉर्मर अचानक से फट गया था पूजा ने कहा मैंने कभी भी महाभारत की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ नहीं देखा था और उस दिन ऐसा लग रहा था की कोई अदृश्य दिव्य उर्जा हमारे आस -पास थी