इस हसीना ने अपने को-स्टार पर लगाया था गलत तरह से छूने का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tinadatta

टीना दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं

Image Source: tinadatta

मालूम हो टीना अपने ही को-स्टार बेहत संगीन आरोप लगा चुकी हैं

Image Source: tinadatta

साल 2019 में टीना ने अपने डायन के को-स्टार मोहित मल्होत्रा ​​​​पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया

Image Source: tinadatta

दोनों के एक करीबी सूत्रों ने मीडिया से बताया, टीना और मोहित अभी इसके बारे में बात करने में सहज नहीं थे

Image Source: tinadatta

उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ एक बैठक की है और ऐसा लग रहा था कि दोनों ये चीजें गुप्त रखना चाह रहे थे

Image Source: tinadatta

बाद में टीना और मोहित में सुलह हो गई, हालांकि मोहित ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था

Image Source: tinadatta

टीना दत्ता ने हाल ही में एग फ्रीजिंग को सपोर्ट किया है

Image Source: tinadatta

उन्होंने कहा कि 20 साल की उम्र में हर लड़की को एग फ्रीजिंग करानी चाहिए

Image Source: tinadatta

इसका फायदा होता है, इससे फ्यूचर में कभी मां बनने में दिक्कतें नहीं आती हैं

Image Source: tinadatta