साल 2025 में छोटे पर्दे पर दमदार कमबैक करेंगे ये टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ तीन साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं माना जा रहा हैं कि वो कुकिंग शो का हिस्सा बन सकती है कलर्स के शो मन्नत में नजर आएगी आयशा सिंह वो आखिरी बार गुम है किसी के प्यार में नजर आई थीं दिव्यांका त्रिपाठी काफी समय से लंबे ब्रेक पर थीं अब वो टीवी शो में नजर आने वाली है ये हैं मोहब्बते में साथ नजर आए दिव्यांका और करण पटेल एक बार फिर साथ में टीवी पर धमाका करेंगे गौरव खन्ना को कुकिंग शो के लिए अप्रोच किया गया है गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा में अनुज बनकर नजर आए थे जेनिफर विंगेट भी फिर से टीवी पर कमबैक करने वाली है कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट की जोड़ी हिट है और अब दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे टीना दत्ता एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं