टीना दत्ता ने बिग बॉस को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tinadatta

टीना दत्ता को बिग बॉस के सीजन 16 में देखा गया था

Image Source: @tinadatta

वहीं शो में उनके काफी पसंद भी किया गया था, शो में शालीन भनोट और उनके बीच नजदीकियां देखने को मिली थी

Image Source: @tinadatta

हालांकि शो खत्म होते-होते ये दोस्त दुश्मनी में बदल गई थी

Image Source: @tinadatta

वहीं हाल ही में टीना दत्ता ने अनकट को दिए एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है

Image Source: @tinadatta

जब उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है?

Image Source: @tinadatta

इस पर टीना ने कहा कि नहीं शो स्क्रिप्टेड तो नहीं होता

Image Source: @tinadatta

लेकिन शो में ऐसे टास्क कराए जाते हैं जिनसे कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां हो ही जाती हैं

Image Source: @tinadatta

जब किसी की घर में अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है तो अगले ही पल उन सदस्यों को दूसरी टीम में डाल दिया जाता है

Image Source: @tinadatta

साथ ही इसके बाद दोस्ती में फूट पड़ जाती है

Image Source: @tinadatta