उतरन सीरियल से टीना दत्ता ने घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ टीना पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं कुछ वक्त पहले टीना ने रिवील किया था कि वो अब्यूजिव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं टीना ने बताया कि वो उस रिश्ते में 5 साल तक रही थीं टीना ने बताया कि उन्हें उस रिलेशनशिप में गाली से लेकर घरेलू हिंसा तक का शिकार होना पड़ा टीना ने एक नॉन इंडस्ट्री पर्सनल को डेट किया था जो उन्हें गाली देता था और मारता-पीटता था टीना ने कहा कि वो लव मैरिज करना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया टीना को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए 5 साल बाद रिश्ते को खत्म कर लिया टीना ने बताया कि उस शख्स ने उन्हें उनके दोस्तों के सामने मारा और गाली दी बिग बॉस 17 में शालीन भनोट संग टीना के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी