इस एक्ट्रेस ने छुपाई शादी? हुआ था गंधर्व विवाह! टीना दत्ता 32 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी भी सिंगल हैं 2011 में ईटाइम्स में खबर छपी थी कि टीना दत्ता ने शादी कर ली है रिपोर्ट में कहा गया था कि टीना ने डेब्यू शो कोई आने को है के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर महेश कुमार से जायसवाल संग शादी की है कहा गया था कि दोनों की मुलाकात 2009 में हुई थी और प्यार हो गया था रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों का गंधर्व विवाह हुआ था इसका मतलब ये है कि दोनों के पेरेंट्स राजी नहीं थे लेकिन कपल ने सात फेरे लिए थे दोनों ने फिर साथ रहना शुरू कर दिया था और शादी को छुपा कर रखा था लेकिन टीना और महेश ने इन सभी दावों से इनकार कर दिया था रिपोर्ट में कहा गया कि टीना की मां चाहती थीं दोनों अलग हो जाए और शादी की बात इंडस्ट्री तक ना पहुंचे