तारक मेहता शो के इस फेमस एक्टर ने बस स्टैंड पर सोकर गुजारी रातें एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी 25 दिनों तक लापता रहे थे पिंकविला से बातचीत के दौरान सोढ़ी ने अपनी समस्याओं के बारे में शेयर किया सोढ़ी ने कहा कि उन्हें आज भी काम की तलाश है और काम चाहिए चार साल से उन्हें काम नहीं मिला और कई चीजें परेशान कर रही थीं सोढ़ी ने कहा कि समस्याएं कितनी भी बड़ी हो जाएं, सुसाइड कभी नहीं करनी चाहिए 25 दिनों में उन्होंने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सोकर रातें गुजारीं सोढ़ी ने बताया कि वो अकेले थे और यात्रा के लिए सिर्फ कुछ पैसे और कपड़े लेकर निकले थे सोढ़ी ने पुलिसवालों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें खोजा सोढ़ी पर आज भी कर्ज है और वे क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का बिल चुका रहे हैं सोढ़ी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस के लिए कुछ करना चाहते हैं