दिशा वकानी का दयाबेन का किरदार काफी फेमस हुआ था

लेकिन तारक मेहता को 2017 में दिशा वकानी ने अलविदा कह दिया था

अब खबर आ रही है कि तारक मेहता के लिए नई दयाबेन खोजी जा चुकी है

जेनिफर मिस्त्री ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया

उन्होंने बताया कि एक एक्ट्रेस है जो 100% शो की दया जैसी है

जो उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 3 साल से दिल्ली से मुंबई उन्हें ऑडिशन देने को बुला रहे हैं

लेकिन वो काफी यंग हैं जिसके कारण ऐज में काफी अंतर दिख जाता है

उन्होंने ये भी बताया कि सबके साथ उनका मॉक शूट भी हुआ है

और मेकअप कर के कुछ हद तक वो बिलकुल दया जैसी लगेगी

हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है