सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज मौदहा गांव के रहने वाले हैं दोनों ने लव मैरिज की है लेकिन शादी के बाद से खालिद ज्यादातर सबा संग उनके मुंबई वाले घर में ही रहते हैं ससुराल में रहने पर कई बार सबा के पति को ट्रोल किया जाता है अब उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया है नए व्लॉग में सबा अपने पति खालिद संग पॉडकास्ट करती नजर आईं सबा ने खालिद से वो तमाम सवाल पूछे जो यूजर्स जानना चाहते हैं खालिद ने बताया कि सबा संग शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था लोग कहते थे बीवी के पैसों पर ऐश करते हैं तब उन्हें बहुत बुरा लगता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता खालिद इमोशनल नम आंखों से बोले मेरे बाप दुनिया में बेस्ट हैं उन्होंने कभी सबा को किसी चीज के लिए नहीं रोका पति को रोता देखकर सबा ने उन्हें संभाला खालिद ने ये भी बताया कि उन्होंने MBA किया है