पैंट उतारकर करता था गंदी हरकत..अनीता हसनंदानी ने सुनाया खौफनाक वाकया अनीता हसनंदानी इन दिनों कलर्स के लोकप्रिय शो सुमन इंदौरी में नजर आ रही हैं जिसमें उनके नेगेटिव किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है इस बीच अनीता ने 9 साल की उम्र में उनके साथ हुई एक भयावह घटना के बारे में बताया अनीता ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया जब हम स्कूल में थे तो मां हमें रिक्शा में जाने के लिए 10 रुपये देती थीं हम उस पैसे को बचाने के लिए पैदल ही जाते थे जब हम पैदल चलकर आते थे तो वहां पर एक रिक्शावाला रहता था जो हर दिन वहां पर खड़ा हो जाता था और किसी भी लड़की को देखकर अपनी पैंट उतार देता था और गलत-गलत जगह पर छूता हमारी तरफ देखता फिर हमने ही रास्ता बदल दिया था