दलजीत कौर इस प्यार को क्या नाम दूं और कुलवधू जैसे सीरियल्स से मशहूर हुईं

दलजीत कौर ने पिछले साल NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी

दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं

दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केन्या स्थित अपने ससुराल से एक फोटो शेयर की है

उस दीवार की झलक दिखाई है जिस पर खुद एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत पेंटिंग बनाई थी

पिछले साल शादी के बाद जब दलजीत केन्या शिफ्ट हुईं तो उन्होंने दीवार को अपनी पेटिंग से सजाया था

अब एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बताया है कि निखिल ने शायद उनकी पेंटिंग को हटवा दिया है

दलजीत कौर ने कैप्शन में लिखा एक दीवार को मिटा दिया

आप सच को कैसे मिटाएंगे

दुख की बात है कि सच इतना भी छोटा नहीं है