26 अगस्त 1989 को शिमला में जन्मीं रुबीना दिलैक एक लेखिका की बेटी हैं

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला में पूरी की, रुबीना दिलैक ने अपने शुरुआती दिनों में भी कई प्रतियोगिताएं जीतीं

जब एक्ट्रेस आईएएस बनने की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्होंने 'छोटी बहू' के लिए ऑडिशन दिया था और वह सेलेक्ट हो गई थीं

उन्होंने इस शो से डेब्यू किया और राधिका का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बना ली

इसके बाद रुबीना दिलैक ने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद', 'जीनी और जूजू' और 'शक्ति' जैसे कई टीवी शो में काम किया

हालांकि, उन्हें कलर्स में सौम्या सिंह की भूमिका से बड़ी प्रसिद्धि मिली

टीवी के 2014 के शो 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में रुबीना विवियन डीसेना के साथ थीं

इस शो के लिए रूबीना ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता और ये उनके करियर का एक बड़ा मोड़ साबित हुआ

इस शो के बाद रुबीना दिलैक की किस्मत चमक गई

उसके बाद रुबीना ने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया और विनर बन गईं