विवियन डीसेना से लेकर कृष्णा अभिषेक तक, इन सेलेब्स ने की दुनिया से छुपकर शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: viviandsena/Instagram

विवियन डीसेना ने एक इजिप्शियन पत्रकार नूरन अली से 2022 में शादी की थी

Image Source: viviandsena/Instagram

शाहीर शेख ने लोगों की नजर से दूर होकर 2020 में रुचिका कपूर के साथ कोर्ट में शादी की थी

Image Source: shaheernsheikh/Instagram

दोनों ने जून 2021 में ट्रेडिशनल वेडिंग की थी जिसमें करीबी दोस्तों और रिश्तेदार को बुलाया था

Image Source: shaheernsheikh/Instagram

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 2006 में एक मंदिर में प्राइवेटली शादी की थी

Image Source: debinabon/Instagram

फिर 2011 में उन्होंने एक ग्रैंड वेडिंग करके अपनी शादी को ऑफिशियल कर दिया था

Image Source: debinabon/Instagram

जय भानुशाली ने 2011 में माही विज के साथ शादी और किसी को पता भी नहीं चला उनकी शादी हुई कब

Image Source: mahhivij/Instagram

कृष्णा अभिषेक ने 2013 में कश्मीरा शाह के साथ सीक्रेटली शादी की थी

Image Source: kashmera1/Instagram

जय सोनी ने 2014 में पूजा शाह के साथ बहुत ही सीक्रेटली शादी की थी

Image Source: jaysoni25/Instagram

उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था

Image Source: jaysoni25/Instagram