एकता कपूर की नई नागिन बनेगी ये हसीना?दिया बड़ा हिंट उर्फी जावेद ने बीते दिन एक व्हाइट ड्रैगन आउटफिट पहना था जिसे देख अटकलें लगाई जा रही थीं कि कहीं उर्फी 'नागिन 7' का हिस्सा तो नहीं बनना वाली हैं दूसरी ओर एकता कपूर ने उर्फी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जिससे लोगों की एक्साइटेमेंट बढ़ गई दरअसल एकता कपूर ने बीते दिन उर्फी के ड्रैगन आउटफिट वाला फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया एकता ने लिखा- उर्फी की इस सरल सोच के लिए 10 में से 10 इसके साथ ही एकता ने फैंस से सवाल करते हुए लिखा, 'क्या वह नागिन के अगले पार्ट के लिए ऑडिशन दे रही हैं? वैसे तो अभी तक इन खबरों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि उर्फी जावेद इस शो का हिस्सा बनेंगी या फिर नहीं लेकिन एकता कपूर के इस कप्शन के कारण फैंस के बीच अब जिज्ञासा बढ़ गई है क्या उर्फी सच में शो का हिस्सा बनेंगी या फिर नहीं