कपिल बदल गया था, उपासना सिंह ने शो छोड़ने को लेकर किए कई खुलासे अभिनेत्री उपासना सिंह ने एक पॉडकास्ट में कपिल शो को लेकर कई खुलासे किए हैं कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह बुआ के किरदार में दिखी थीं उपासना ने कपिल का शो क्यों छोड़ा इसे लेकर बात की है उन्होंने कहा है कि वो अपने किरदार को मिल रहे स्पेस से खुश नहीं थीं कलर्स से कपिल के झगड़े पर भी उपासना ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा कि शो हिट होने के बाद कपिल का स्वभाव थोड़ा बदल गया था उपासना ने एक पॉडकास्ट में कहा- कपिल का हमसे कोई झगड़ा नहीं है कपिल के साथ आज भी मेरा अच्छा रिश्ता है, एक्ट्रेस ने कहा- कई बार इंसान नहीं चाहता ना तो लोग बदल देते हैं कई बार छोटी-छोटी चीजें हुई, लेकिन शो तब भी बहुत हिट था उपासना सिंह ने ये भी बताया कि कलर्स दो दिन का शो चाहता था, लेकिन कपिल शर्मा इस पर राजी नहीं हुए उपासना ने कहा-कपिल को हीरो बनना था, कलर्स की बात नहीं मानी, उसके बाद कलर्स वाले कृष्णा का शो लाए थे