डायरेक्टर ने होटल में बुलाया था... कास्टिंग काउच पर छलका इस एक्ट्रेस का दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: upasnasinghofficial/Instagram

सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उपासना ने एक बड़ा खुलासा किया था

Image Source: upasnasinghofficial

उन्होंने कहा था कि एक बड़े साउथ डायरेक्टर ने उन्हें अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था

Image Source: upasnasinghofficial

उपासना ने कहा वह जब भी उनसे मिलने जाती थी तो वो कहते थे कि अपनी मां और बहन को साथ में लेकर क्यों आती हो

Image Source: upasnasinghofficial

उपासना से एक दिन कहा गया कि हर वक्त वह किसी को अपने साथ में क्यों लेकर आती है

Image Source: upasnasinghofficial

उन्होंने बताया कि मुझे डायरेक्टर ने रात को साढ़े 11 बजे कॉल करके एक होटल में बुलाया था

Image Source: upasnasinghofficial

उपासना ने कहा मैं अगले दिन आपसे स्टोरी सुनुंगी क्योंकि मेरे पास गाड़ी नहीं है

Image Source: upasnasinghofficial

उन्होंने आगे कहा डायरेक्टर ने मुझसे पूछा तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी क्या

Image Source: upasnasinghofficial

उपासना ने बताया की उस इंसिडेंट के बाद वह पूरी रात नहीं सो पाई थी

Image Source: upasnasinghofficial

उन्होंने कहा अगले दिन मैं उनके ऑफिस गई और उन्हें पंजाबी में खूब गालियां दी थी

Image Source: upasnasinghofficial

उपासना ने बताया इसके बाद अनिल कपूर के साथ जो फिल्म उन्होंने साइन की थी वो भी उनके हाथ से चली गई थी

Image Source: upasnasinghofficial

उन्होंने कहा इसके बाद वह खुद को रोने से नहीं रोक पाई थी

Image Source: upasnasinghofficial