16 साल में शादी और 18 साल में तलाक,दर्दभरी है एक्ट्रेस की जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @urvashidholakia

उर्वशी ढोलकिया कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं

Image Source: @urvashidholakia

ये में उनका रोल बेशक नेगेटिव रहा हो मगर रीयल लाइफ में वो बहुत पॉजिटिव हैं और उन्होंने बहुत दुख भी झेला है

Image Source: @urvashidholakia

उन्होंने बहुत ही कम उम्र में तलाक का दर्द झेला है

Image Source: @urvashidholakia

उर्वशी की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो गया था

Image Source: @urvashidholakia

उन्होंने एक बार इंटरव्यू में अपने तलाक की वजह बताई थी

Image Source: @urvashidholakia

उर्वशी ने बताया था कि उनके पति कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते थे इस वजह से उन्होंने तलाक लिया था

Image Source: @urvashidholakia

उर्वशी ने बताया था कि उन्होंने प्लान करके बच्चे करने का फैसला लिया था

Image Source: @urvashidholakia

लेकिन उनके पति के अंदर से प्यार खत्म हो गया था

Image Source: @urvashidholakia

18 साल की उम्र में तलाक के बाद उर्वशी आज भी सिंगल हैं

Image Source: @urvashidholakia

उन्होंने अपने दोनों बेटों की परवरिश अकेले की है

Image Source: @urvashidholakia