उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

इस सीरियल में कोमोलिका के किरदार ने उन्हें इस कदर लोकप्रिय बना दिया कि हर तरफ इस केरेक्टर में उनकी ही चर्चा होने लगी

कोमोलिका बनने से पहले उर्वशी को काम पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया

वो दो बी ग्रेड फिल्मों में दिखाई दीं जिनमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स की झड़ी लगा दी थी

16 साल की उम्र में उर्वशी ने शादी कर ली थी, 17 साल की उम्र में उर्वशी ने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया था

शादी के दो साल बाद ही उर्वशी अपने पति से अलग हो गईं

उर्वशी ने कभी दूसरी शादी नहीं की, हालांकि अनुज सचदेवा को डेट किया था

लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया, दोनों नच बलिए में नजर आए थे.

उर्वशी ढोलकिया रिएलिटी शोज पर भी अपनी धाक जमा चुकी हैं

एक्ट्रेस ना सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 6' का ना सिर्फ हिस्सा रही हैं बल्कि उसे जीत भी चुकी हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

सिरियल अनुपमा में आएगा ये मजेदार ट्विस्ट, क्या अनुपमा-अनुज होंगे एक?

View next story