बिग बॉस के घर में पहुंचे वरुण धवन, इस कंटेस्टेंट की लगाई क्लास बिग बॉस 18 में वरुण धवन अपनी फिल्म बेबी जॉन को प्रमोट करने पहुंचे उनकी ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है वीकेंड का वार के प्रोमो में वरुण धवन घर वालों की क्लास लगाते नजर आए प्रोमो में वरुण धवन आरजे बने हुए नजर आ रहे हैं वरुण कहते हैं हैलो हैलो माइक चेक बिग बॉस के निवासी मैं हूं आरजे बैबी जॉन उन्होंने आगे कहा मैं दिखता हूं स्वीट इनॉसेंट स्वामी टाईप लेकिन हूं बहुत बेबी जॉन टाइप वरुण ने विवियन को कहा ये दिखता है , इनॉसेंट स्वामी टाईप लेकिन है बड़ा डैश टाइप इस पर करण ने विवियन को कहा हीरो टाइप का ये सुनते ही विवियन कहते हैं दिल पर कुछ और जुबान पर कुछ और दिख रहा है