विवियन ने दिया था पहली पत्नी को धोखा? दूसरी पत्नी ने किया बड़ा खुलासा विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के चहेते कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे हैं फिलहाल विवियन डीसेना प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया इसके एक साल बाद विवियन डीसेना ने मिस्त्र की जर्नलिस्ट नौरान अली से शादी कर ली विवियन डीसेना पर आरोप लग चुका है कि नौरन से शादी के लिए एक्टर ने पहली पत्नी को धोखा दिया अब विवियन डीसेना की वाइफ नौरन ने रिएक्शन दिया है और कहा कि ये सब बकवास है नौरन ने कहा कि वो दोनों 2016 में ही अलग रहने लगे थे, मैं 2 साल बाद किसी काम के सिलसिले में उनसे मिली थी नौरान ने कहा कि विवियन डीसेना और उनकी एक्स वाइफ के तलाक का प्रोसेस काफी वक्त से चल रहा था कोविड की वजह से देरी हुई नौरन ने कहा हम दोनों ने 2022 में एक दूसरे से शादी की