शूटिंग के लिए एक्टर ने जान तक लगा दी दांव पर फिर भी नहीं मिल रही पेमेंट टीवी एक्टर पंकज भाटिया ने टीवी पर कई किरदार निभाए हैं पंकज ने बताया कि जिस शो में उन्होंने काम किया उसकी पेमेंट सालभर से नहीं मिली उन्होंने टेली टॉक से खास बातचीत में कहा मैंने बहुत बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम किया है लेकिन पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई कोरोना के वक्त मैं जिस शो से जुड़ा उसके मेकर्स पहले से ही आर्थिक तंगी का शिकार थे जिससे शो बंद हो गया मैंने उसमें जितने दिन काम किया उसके पैसे अभी तक नहीं मिले हर बार सिर्फ पेमेंट की तारीख दे दी जाती है कि इस दिन आ जाएगा लेकिन पेमेंट नहीं आती उन्होंने बताया शूटिंग के लिए दूर जाना होता था हर रोज हजार रुपये खर्च करके इसलिए बाइक ली 4-5 बार तो एक्सीडेंट होने से बचा है मतलब अपना जीवन दांव पर लगाकर मैं शूट पर जाता था