एपिसोड की शुरुआत में अभिरा मनीषा से तलाक के बारे में बात करेगी वहीं माधव को चोट लगा देख कर मनीषा और अभिरा परेशान हो जाएंगे मनीषा विद्या को देखकर माधव की चोट के बारे में अभिरा से बोलेगी दूसरी ओर चारु को देव सर से बात करते दादी सा सुन लेंगी वहीं विद्या माधव के पास फर्स्ट एड लेकर जाएगी जहां रूही अभिरा को मां पापा के रिश्ते से दूर रहने को बोलेगी अभिरा डेकोरेशन उतार रही होगी, जहां अरमान आ जाएगा अरमान को देखकर अभिरा उससे डिवोर्स पेपर के बारे में पूछेगी वहीं अभिरा अरमान की बाहों में गिर जाएगी और सभी घरवालें वहां आ जाएंगे दूसरी ओर दादी सा अरमान और अभिरा से डिवोर्स पेपर मांगेगी वहीं अभिरा की बात याद करेगी विद्या जहां मनीषा आ जाएगी और विद्या को डिवोर्स टालने की बात बोलेगी दूसरी ओर रूही अरमान को खाना खिलाएगी