एपिसोड की शुरुआत में विद्या अपने सारे रिश्ते नाते अभिरा से तोड़ देगी

वहीं विद्या अभिरा की मम्मी को लेकर भी उसे ताना देगी

दूसरी तरफ विद्या दादी सा के पैरो में गिर कर अपनी गलती की माफी मांगेगी

दादी सा अभिरा को ताना मारेगी

साथ ही वो अभिरा को घर से निकल जाने को बोलेगी

दूसरी ओर मनीष स्वर्ण से रूही के बारे में बात करेगा

वहीं अभिरा दादी सा के कहने पर पैकिंग कर रही होगी

जहां कियारा और कृष को देखकर अभिरा इमोशनल हो जाएगी और उन्हे गले लगा लेगी

अभिरा अरमान की फोटो देख कर उसके साथ बिताए हुए पलों को याद करेगी

दूसरी ओर अरमान दादी सा को अभिरा की मम्मी से किए हुए वादों के बारे में बताएगा

वहीं अभिरा घर छोड़कर जाने लगेगी