एपिसोड की शुरुआत में रूही अरमान को घर लेकर आएगी

दादी सा अरमान से उसके कमरे में मिलने जाएंगी

जहां अरमान दादी सा को बोलेगा कि आपने मुझे धोखा दिया है

अरमान अभीरा और दादी सा की बातों को याद करता हुआ नजर आएगा

दूसरी तरफ अरमान दादी सा से अपने सवालों के जवाब मांगेगा

वहीं वो दादी सा पर भड़केगा और पूछेगा की आपने अभीरा से झूठी गवाही क्यूं दिलवाई

दूसरी ओर अभीरा अरमान को याद करती हुई नजर आएगी

अरमान दादी सा से विद्या और माधव के रिश्ते को लेकर भी बात करेगा

मनीष रूही को शादी करने से मना करेगा लेकिन वो उसकी नहीं सुनेगी

दूसरी ओर अरमान को अभीरा से अपने प्यार का एहसास होगा