कभी रद्दी बेचकर किया गुजारा, आज लाखों कमाती है ये एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से अपना करियर शुरू किया था इस शो से ही दिव्यांका रातोंरात स्टार बन गई थी इसके बाद जब वो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में इशिता बनकर आई, तो भी लोगों को खूब पसंद आई हालांकि दिव्यांका के लिए टीवी का सफर हमेशा ही सफलता भरा नहीं था इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था मेरी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था, जब मैंने रद्दी बेचकर गुजारा किया था फिर मैं जब भी कमाई करती, तो उन पैसों से एक गोल्ड का सिक्का खरीद लेती थी बुरे वक्त में उसे बेचकर अपना काम चलाती थी दिव्यांका एक एपिसोड के लिए अब करीब डेढ़ लाख रुपए की भीर भरकर फीस वसूलती हैं