टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं करण पटेल और अंकिता भार्गव 3 मई को कपल ने अपनी शादी की 9 वीं सालगिरह मनाई साल 2015 में दोनों ने गुजराती रीति–रिवाजों से शादी रचाई थी बता दें, एक्टर अंकिता के पिता अभय भार्गव के ऑन स्क्रीन दामाद रह चुके हैं ससुर–दामाद की मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी करण और अंकिता का रिश्ता उनके पेरेंट्स ने तय किया था एक्ट्रेस के पिता की वजह से कपल एक दूसरे के करीब आए पहली मुलाकात के महज आधे घंटे बाद दोनों ने शादी के लिए हामी भर दी करण और अंकिता एक बेटी के पेरेंट्स हैं, जिसका नाम मेहर है आज कपल अपनी शादीशुदा जीवन में काफी खुश हैं और हैप्पी लाइफ जी रहे हैं