प्रतीक्षा-शहजादा को पिछले महीने ये रिश्ता से निकाल दिया गया था

अब शो के प्रोड्यूसर ने भी दोनों को निकालने की असली वजह बताई है

राजन शाही ने टेली टॉक इंडिया को बताया कि शहजादा के अंदर बहुत एटीट्यूड था

उन्होंने बताया कि वे सब क्रू को उन्हें सर कहकर बोलने को कहते थे

और ऐसा न करने पर क्रू मेंबर से झगड़ा भी करते थे

और ऐसे ही असिस्टेंट डायरेक्टर संग लड़ाई के बाद उन्हें निकाल दिया गया

प्रतीक्षा शहजादा से काफी इंस्पायर्ड थीं और नखरे दिखाने लगी थीं

दोनों के साथ रहने की वजह से समृद्धि पर भी इसका बुरा असर पड़ने लगा था

समृद्धि के ज्यादातर सीन्स प्रतीक्षा और शहजादा के साथ थे

और दोनों के साथ रहने और इस एटीट्यूड के कारण वे काफी लो फील करती थीं