मरे हुए बच्चे से लिपट-लिपट कर रोएगा अरमान, रोहित पलट देगा शो की पूरी कहानी ये रिश्ता क्या कहलता है में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है शो में अभिरा और रूही हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे फिर पता चलता है कि दोनों में से किसी एक का बच्चा की बच पाया है अभीरा का बच्चा मर गया होता है और रूही एक बेटे को जन्म देती है ये सुनकर अरमान की हालत ख़राब हो जाती है अपने बच्चे की बॉडी से अरमान लिपट लिपट कर रोता है प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा बेहोशी से उठ कर अपना बच्चा मांगती है और तभी रोहित आता है और उसे अपना बच्चा दे देता है रोहित का कहना होता है कि अरमान और अभीरा से अच्छी परवरिश बच्चे की कोई नहीं कर सकता