ये रिश्ता क्या कहलाता है के ये स्टार्स हिट शो के लिए तरसे मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक गोयनका के रोल में छा गए थे इस शो के बाद मोहसिन ने कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं किया मोहसिन को फैंस ने कार्तिक गोयनका के रोल में काफी पसंद किया था नैतिक बनकर सालों तक करण मेहरा इस शो में नजर आए थे करण ये शो छोड़कर बिग बॉस में गए जो उनके करियर के लिए गलत साबित हुआ अक्षरा की मां के रोल में लता सभरवाल का सादगी भरा अंदाज खूब पसंद किया गया लेकिन इसका फायदा उन्हें बाकी प्रोजेक्ट में नहीं मिला कांची सिंह सीरियल में नायरा की बहन गायु के रोल में दिखी थीं इस शो के बाद कांची किसी बड़े सीरियल में नहीं दिखीं