किस तकलीफ से जूझ रहे थे ये रिश्ता के अभिमन्यु, किया बड़ा खुलासा हर्षद चोपड़ा टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं हाल ही में हर्षद ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है पोस्ट में हर्षद ने उन लोगों का जिक्र किया जो उनके बुरे वक्त में साथ खड़े नहीं रहे मुश्किल, टफ, और डिस्टर्बिंग जो भी लगता है, वो आपके लिए अच्छा ही होता है क्योंकि वो समय आपके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं होता है जब मैं अपने वक्त को पीछे मुड़कर देखता हूं तो ये रियलाइज करता हूं वो लोग जिनका मेरी लाइफ में कोई न कोई रोल रहा है, वो मेरे साथ इतनी अच्छी तरफ बर्ताव करते हैं क्या .ये वही लोग हैं जो मेरे बुरे वक्त में साथ खड़े नहीं रहे या ये सब करना इनका प्लान्ड था आज जब मैं कहीं पहुंच चुका हूं तो ये लोग मुझसे ऐसे घुल-मिल रहे हैं जैसे किना जानते हों