ये रिश्ता क्या कहलाता है से हर्षद को खूब नेम-फेम मिला
लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी आया था जब हर्षद को फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाया गया था
हर्षद ने कहा, 'लोग आते हैं और चले जाते हैं, मैंने ऐसा भी दौर देखा है जब लोग मुझे फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाते थे
एक एक्टर तभी तक फेमस होता है जब तक वो शो करता है
एक बार शो खत्म हो गया, तो एक्टर भी तब तक फ्लॉप है जब तक उन्हें दूसरा शो नहीं मिलता, ये ही सच्चाई है
हर्षद के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो ए क्टर ने अपना करियर शो ममता से शुरू किया था
फिर वो लेफ्ट राइट लेफ्ट में नजर आए
उन्होंने अंबर धारा, किस देश में है मेरा दिल, कहानी हमारी महाभारत की, तेरे लिए, धर्मपत्नी, दिल से दी दुआ...सोभाग्यवती भव?, हमसफर और बेपनाह जैसे शोज किए हैं
फिलहाल हर्षद किसी शो में नजर नहीं आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं