टीवी की दुनिया के दिलकश सितारों की बात हो तो मोहसिन खान का नाम जरूर लिया जाता है

उन्होंने अपनी अदाकारी से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए हर कोई तरसता है

हालांकि, वह अपने काम के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में रह चुके हैं

साल 2016 के दौरान वह उस वक्त विवादों में घिर गए थे, जब वह डिजाइनर से नाराज होकर ये रिश्ता क्या कहलाता है का सेट छोड़कर चले गए थे

वहीं, 2019 के दौरान उन्होंने सीरियल के मेकर्स ने नई वैनिटी वैन की डिमांड की

जो नहीं मिलने पर उन पर हंगामा करने का आरोप लगा था

इसके अलावा मोहसिन एक बार और विवादों में आए थे

जब शिवांगी जोशी के संग उनकी लड़ाई हुई थी

रिपोर्ट कि मानें तो शिवांगी संग मोहसिन रिलेशनशिप में थे

उसके बाद दोनों में किसी बात पर लड़ाई हुई और रिश्ता खत्म हो गया, उस वक्त काफी कंट्रोवर्सी हुई थी