ये रिश्ता में अक्षरा बन प्रणाली राठौड़ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

प्रणाली राठोड़ बताती हैं कि वह बचपन से इस ख्वाब के साथ बड़ी हुई हैं कि उन्हें एक दिन एक्ट्रेस बनना है

लेकिन ये सफर उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था, उनके पिता चाहते थे कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें

उसके बाद ही एक्टिंग करियर पर ध्यान दें, ऐसे में प्रणाली राठोड़ ने यही किया

एक्ट्रेस ने बताया- 'इस इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक साल तक मैंने कई जगह ऑडिशन्स दिए थे

मैं जानती थी कि कहां -कहां ऑडिशन्स होते हैं, उस वक्त मैं अकेले ट्रेवल नहीं किया करती थी, मेरी मां मेरे साथ हर ऑडिशन में जाया करती थीं

मैं नई थी यहां और बच्ची भी थी, रविवार को हम एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में जाया करते थे और ऑडिशन देकर आते थे

पूरे एक साल तक मैंने ये किया, एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'मैंने अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है

मैं रिजेक्ट हो जाया करती थी, ये मेरे दुख का कारण हुआ करता था, मैं उस वक्त काफी डिमोटिवेट हो गई थी

मुझे लगने लगा था कि शायद ये जगह मेरे लिए नहीं है, लेकिन इस दौरान मेरे परिवार ने मुझे सिखाया कि कभी भी गिवअप नहीं करो