अरमान और अभिरा के बीच क्या बढ़ेगा प्यार? फुटबॉल मैच में होगी नई शुरुआत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samridhiishuklaofficial

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी दिलचस्प मोड़ पर है

Image Source: samridhiishuklaofficial

दरअसल जब अभीरा को पास्ट की सच्चाई का पता चला था तो सारी चीजों का ब्लेम अरमान पर आ गया था

Image Source: samridhiishuklaofficial

अभीरा सारे रिश्ते तोड़ तलाक के कागज भेज देती है लेकिन अरमान ने अभीरा को मनाने का फैसला किया था

Image Source: samridhiishuklaofficial

बाद में अभीरा ने उदयपुर में लॉ कॉलेज जॉइन कर लेती है और अरमान वहां प्रोफेसर बनकर आते है

Image Source: rohitpurohit08

अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और सुरेखा गोयनका परिवार के बीच एक फुटबॉल मैच खेलने की प्लानिंग करेंगे

Image Source: rohitpurohit08

लेकिन इस मैच में अभिरा नहीं आएगी और न खेलेगी इधर अरमान अभिरा के न आने के वजह से काफी परेशान हो जाएगा

Image Source: rohitpurohit08

आपको बता दें कि अभिरा के कॉलेज की छुट्टी हो जाती है ऐसे में अरमान अभिरा के आस पास रहने का बहाना ढूंढेगा

Image Source: directorskutproduction

हालांकि अभिरा अरमान के पास आने की जगह वो दिल्ली चली जाएगी अब अभीरा को अचानक वहां क्या काम आ गया

Image Source: directorskutproduction

क्या वह कोई राज छिपा रही है ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा

Image Source: directorskutproduction