टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायत्री को तो आफ बखूबी जानते ही होंगे

टीवी की गायत्री यानी रियल लाइफ की कांची सिंह घर घर में मशहूर हैं

कांची सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की है

कांची ने कहा मैं शादी करना चाहती हूं ये कहकर वो हंसने लगीं और बोलीं ये मजाक था

कांची अभी सिंगल हैं उन्होंने कहा मैं किसी के प्यार में नहीं पड़ना चाहती

कांची कहती हैं एक उम्र के बाद लोगों को लगता है कि उन्हें किसी की जरूरत है

आगे उन्होंने कहा लेकिन मैं अपनी इस उम्र में मी टाइम एन्जॉय कर रही हूं

कांची ने कहा कि टॉक्सिक रिलेशनशिप से अच्छा है कि रिलेशनशिप में न रहें

कांची आगे कहती हैं रिलेशनशिप का हेल्दी होना जरूरी होता है

कांची किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं